Advertisement
सीआरपीएफ ने बच्चों को पढ़ाने का लिया जिम्मा
गढ़वा : सीआरपीएफ 172 बटालियन गढ़वा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कल्याणपुर में कक्षा ले रही है. कंपनी के कमांडेट एसएन मिश्रा ने पारा शिक्षकों के चल रही हड़ताल के कारण बाधित हो रहे बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए यह पहल की है. उनके निर्देश पर उप निरीक्षक महेंद्र दुबे, सहायक उप निरीक्षक केएन […]
गढ़वा : सीआरपीएफ 172 बटालियन गढ़वा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कल्याणपुर में कक्षा ले रही है. कंपनी के कमांडेट एसएन मिश्रा ने पारा शिक्षकों के चल रही हड़ताल के कारण बाधित हो रहे बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए यह पहल की है. उनके निर्देश पर उप निरीक्षक महेंद्र दुबे, सहायक उप निरीक्षक केएन मिश्रा एवं जवान महेश कुमार आदि ने गुरुवार को बच्चों की कक्षा लेना शुरू की है.
इस दौरान इनके द्वारा बच्चों को सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय पढ़ाये गये. इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा कि यहां के पारा शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं. इसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इसको देखते हुए उनकी कंपनी की ओर से यह पहल की गयी है.
उन्होंने कहा कि जब तक पारा शिक्षकों की हड़ताल समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक वे लगातार कक्षा लेंगे. उन्होंने कहा कि वे न सिर्फ हड़ताल से प्रभावित स्कूलों में, बल्कि वैसे स्कूल जहां शिक्षकों का अभाव है, वहां भी बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे. विदित हो कि इसी तरह बड़गड़ प्रखंड में भी सीआरपीएफ द्वारा बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement