19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने किया कराटे का सामूहिक प्रदर्शन, मिशन साहसी एक अनूठी पहल

गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गढ़वा जिला इकाई द्वारा मंगलवार को मिशन साहसी का सामूहिक प्रदर्शन किया गया. स्थानीय आरकेवीएस संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर के करीब 500 छात्राओं ने भाग लिया. विद्यालय एवं महाविद्यालय की इन छात्राओं को पहले सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया था. कार्यक्रम की […]

गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गढ़वा जिला इकाई द्वारा मंगलवार को मिशन साहसी का सामूहिक प्रदर्शन किया गया. स्थानीय आरकेवीएस संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर के करीब 500 छात्राओं ने भाग लिया. विद्यालय एवं महाविद्यालय की इन छात्राओं को पहले सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया था.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पलामू विभाग के संयोजक विकास तिवारी, आरकेवीएस संस्थान के निदेशक अलखनाथ पांडेय, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो उमेश सहाय, जिला प्रमुख सत्यदेव पांडेय, ज्ञान निकेतन के निदेशक एमपी केसरी, जिला संयोजक निशांत चतुर्वेदी एवं सह संयोजक जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर किया. इस मौके पर विभाग संयोजक विकास तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र छात्र संगठन है, जो हमेशा छात्र-छात्राओं के लिये राष्ट्र एवं समाज के प्रति जागरूक करते रहते रहता है.
इसमें मिशन साहसी एक बहुत ही अनूठी पहल है. इसके माध्यम से छात्राओं को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है. आरकेवीएस के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का मिशन साहसी का आयोजन समाज को एक नया रूप देने का काम किया है. आज समाज में छात्राओं के साथ आये दिन घटनाएं होती रहती हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मिशन साहसी आने वाले समय में छात्राओं के लिये काफी उपयोगी साबित होगा. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो उमेश सहाय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का एकमात्र छात्र संगठन है, जो नि:स्वार्थ भाव से छात्र-छात्राओं के लिए काम करता है.
विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों को स्वच्छ शिक्षा के साथ ही समाज व राष्ट्र के निर्माण के उद्देश्य से काम करती है. कराटे प्रशिक्षक मनोज संसाई एवं टीम मैनेजर सरदार रघुराज सिंह ने छात्राओं को अपने दुश्मन पर प्रहार करने का गुर सिखाया. साथ ही दुश्मन के विभिन्न आक्रमण और उससे बचाव के तरीके भी सिखाये. इस दौरान मिशन साहसी में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने अपना प्रदर्शन किया.
धन्यवाद ज्ञापन जिला सह संयोजक जितेंद्र कुमार ने किया. इस मौके पर जिला प्रमुख सत्यदेव पांडेय, जिला संयोजक निशांत चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक चौबे, गढ़वा नगर मंत्री स्नेहित केसरी, सह मंत्री प्रेम दुबे, सह मंत्री श्रीकांत सोनी, सह मंत्री अंकित गुप्ता, मंजूल शुक्ला, बालमुकुंद कुमार, विकास चंद्रवंशी, अनु कुमार, सन्नी सिंह, अनूप राम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें