11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशुनपुरा प्रखंड में 11वां योग दिवस मनाया गया

प्रखंड कार्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय के सभी विद्यालयों में 11वाँ योग दिवस मनाया गया.

विशुनपुरा. प्रखंड कार्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय के सभी विद्यालयों में 11वाँ योग दिवस मनाया गया. योग दिवस के अवसर पर विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थाना परिसर में थाना प्रभारी राहुल सिंह एवं पुलिस कर्मियों ने योग किया. वहीं बिशुनपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बगल में जिला परिषद् शंभू राम के मकान में योगाचार्य रामराज पांडेय के द्वारा षट्कर्म, आसन, मुद्रा, प्रत्याहार, प्राणायाम, ध्यान और समाधि जैसे कई योग कराया गया. वहीं उनके द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मैदान में प्रतिदिन योग शिविर का आयोजन किया जाता है. मौके पर योग शिविर में अंचलाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी, थाना प्रभारी राहुल सिंह, भारत स्वाभिमान प्रखण्ड प्रभारी नवल किशोर गुप्ता, योगाचार्य रामराज पांडेय, विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, नागेन्द्र ठाकुर, सतेन्द्र यादव, भोला नाथ साहू, रबिंद्र प्रताप देव, सुरेंद्र बैठा, पुनीत कुमार, टोनी, आलोक कुमार, विजय चौरसिया, मदन प्रसाद, विजय पाल, मनीष मेहता, आलोक प्रताप देव, रामेश्वर चंद्रवंशी, पंकज गुप्ता, अशोक मेहता, कृष्णा विश्वकर्मा, जितेन्द्र दीक्षित, बिनोद ठाकुर, सहित विद्यालय में सभी बच्चे और सैकड़ों लोग शामिल थे. भाजपा कार्यालय में हुआ योग शिविर का आयोजन श्री बंशीधर नगर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा नगर मंडल के द्वारा स्थानीय स्टेशन रोड जंगीपुर स्थित कार्यालय में योग शिविर का आयोजन मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क की अध्यक्षता में किया गया. कार्यालय में उपस्थित लोगों को योग कराया गया एवं योग को अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करने की अपील की गयी. इस अवसर पर कुमार कनिष्क ने कहा कि नियमित रूप से योग करके हम सभी अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. हम बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में योग का आयोजन किया गया है. उन्होंने योग दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी. इस मौके पर जिला महामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता, नगर मंडल प्रभारी सह सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार चौबे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय, मंडल महामंत्री नंदकिशोर प्रसाद उर्फ बूचू , अशोक सेठ , सुधीर प्रजापति, मुकेश प्रजापति, रामगति पासवान, अखिलेश पासवान, संजय कसेरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel