भवनाथपुर : प्रखंड के झगराखांड़ में कल्याण विभाग से संचालित कल्याण गुरुकुल में पहले बैच के प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगरऊंटारी एसडीओ कमलेश्वर नारायण उपस्थित थे. एसडीओ ने प्रथम बैच के 18 युवकों को नियुक्ति पत्र दिया और हरी झंडी दिखाकर उन्हें आंध्र प्रदेश के लिए रवाना किया. इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री नारायण ने कहा कि सरकार ने बेरोजगार युवकों के लिए एक सुनहरा अवसर दिया है. गुरुकुल में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा दूसरे राज्यों में रोजगार के लिये जा रहे हैं.
युवाओं को उन्होंने रोजगार में आनेवाली कठिनाइयों को चुनौती के रूप में लेने को कहा. उन्होंने युवाओं को किसी भी तरह की कठिनाई में स्थानीय प्रशासन से सहयोग लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन का फोन रखें और उनसे मदद लें. समारोह में गुरुकुल के प्राचार्य बृजकिशोर ने कहा कि प्रथम बैच के 18 युवाओं को दो माह प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा जिले के अमरावती में सापुरजी पालोजी कंपनी में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू किया गया है. मौके पर संस्था के एसडीएम आशीत मिश्रा, एरिया मैनेजर अमित बाल्मिकी, बीडीओ विशाल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, मकरी मुखिया अब्दुला अंसारी, बंसानी मुखिया मंजु देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.