दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है
Advertisement
भूमि विवाद में मारपीट महिला समेत तीन घायल
दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है भवनाथपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत बुका के लंगड़ी टोला में आपसी भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के रानी देवी और उसके पति सुनील राउत […]
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत बुका के लंगड़ी टोला में आपसी भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के रानी देवी और उसके पति सुनील राउत व दूसरे पक्ष के आशीष राउत शामिल है. उक्त सभी घायलों का भवनाथपुर सीएचसी में इलाज किया गया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. एक पक्ष के रानी देवी ने आरोप लगायी है कि उसके गोतिया राजेंद्र राउत, विंध्याचल राउत पिता रामनरेश राउत तथा आशीष राउत द्वारा उसके जमीन में जबरन घोरान किया जा रहा था. उसने जब विरोध किया,
तो लाठी डंडे से लैस उपरोक्त लोगों ने उसे और उसके पति सुनील राउत को पीट कर घायल कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष के राजेंद्र राउत ने आवेदन में कहा है कि वह अपने जमीन में घोरान किये थे. जिसे लेकर सुनील राउत, कपिल देव राउत, अनिल राउत, विमल प्रकाश देव, रानी देवी और बरती देवी आकर उनके घोरान को उखाड़ने लगे. जब वे और उनका लड़का आशीष राउत मना किये, तो उक्त लोगों ने हम दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षो के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जांच कर गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement