धालभूमगढ़.
उपायुक्त के निर्देश पर धालभूमगढ़ प्रखंड के नोडल पदाधिकारी एसआरओ राहुल आनंद ने शनिवार को कोकपाड़ा पंचायत में कई योजनाओं का निरीक्षण किया. पंचायत भवन में योजनाओं से संबंधित अभिलेखों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिये. आंगनबाड़ी केंद्र की बाल पंजी में कई बच्चों के नाम दर्ज नहीं मिले. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका को निर्देश दिया कि पोषक क्षेत्र में 6 वर्ष उम्र तक के सभी बालक-बालिका का नाम बाल पंजी में दर्ज करें. बच्चों को दिये जा रहे पोषक आहार की जांच की. जविप्र दुकानदार सूरज नाथ की दुकान का निरीक्षण किया. दुकानदार को निर्देश दिया कि मई माह का खाद्यान्न 30 मई तक, जून माह का खाद्यान्न 15 जून तक व जुलाई माह का खाद्यान्न 31 जुलाई तक हर हाल में वितरण हो जाना चाहिए. दुकानदार से कहा कि वितरण के दौरान दुकान खोलने में समय की बाध्यता नहीं रहेगी. दिन भर वितरण कर सकते हैं. आम बागवानी योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली. मौके पर बीडीओ बबली कुमारी, मुखिया उमा भूमिज, सीडीपीओ माया रानी, अशोक सेन, बीपीओ अजय कुमार, वीरेन कुजूर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है