घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की उत्तरी मऊभंडार पंचायत स्थित कालिंदी बस्ती की करीब 110 आबादी (29 परिवार) बीते चार माह से पेयजल संकट से जूझ रही थी. बस्ती में वर्ष 2014 में सोलर जलमीनार लगी थी, जो पिछले चार माह से खराब थी. ग्रामीण नदी-नाले का दूषित पानी पीने को विवश थे. इस मुद्दे को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद घाटशिला के जिप सदस्य कर्ण सिंह ने नया मोटर उपलब्ध कराया और जलमीनार को दुरुस्त कराया. अब बस्ती वासियों को राहत मिली है. कर्ण सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं दिलाना मेरी प्राथमिकता है. मौके पर संजय कालिंदी, विजय कालिंदी, दिलीप कालिंदी, रघु कालिंदी, पुतुल कालिंदी और ग्रामीणों ने कर्ण सिंह का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है