मुसाबनी.
घाटशिला उपचुनाव में भाजपा के प्रभारी पूर्व विधायक अमर बाउरी ने शनिवार की शाम मुसाबनी नंबर दो स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल कमेटी के साथ बैठक की. उन्होंने क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली. कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि उप चुनाव में घाटशिला की जनता को हेमंत सोरेन सरकार को चोट देने का मौका मिला है. इस चोट से बाकी चार साल के कार्यकाल में राज्य सरकार जनता के हित में काम करेगी. हेमंत सरकार चुनाव में किए गये वादों को भूलकर कुंभकर्णी नींद में सो गयी है. यह उप चुनाव झारखंड सरकार को जगाने का काम करेगा. आदिवासियों की हत्या हो रही है. सूर्या हांसदा का एनकाउंटर इसका उदाहरण है. नगड़ी में आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है. सिदो-कान्हू के गांव में आदिवासियों पर सरकार ने लाठियां बरसायीं. मौके पर भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह राणा, रंगलाल महतो,अनिल कुमार, जयंत घोष , वीरमान लामा, बीजू मिश्रा, मुन्ना सोना जगमीत सिंह सिंधु आदि उपस्थित थे.केंद्र की योजनाएं घर-घर जाकर बतायें : आदित्य साहू
घाटशिला.
घाटशिला के पांच पांडव स्थित स्वर्णविला रिसॉर्ट में शनिवार को राज्यसभा सांसद सह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण शर्मा व अन्य सदस्यों ने स्वागत किया. राज्यसभा सांसद ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए संगठन की तैयारियों की जानकारी ली. कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना भाजपा कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है. मौके पर भाजपा घाटशिला मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार, सुखेन दास, सपन मुंडा, कृष्ण शर्मा, मंटू प्रजापति, साकेत अग्रवाल, सुभाष बनर्जी, शंकर कालिंदी, सीताराम सिंह, सिद्धार्थ राज समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

