-गदड़ा में संताल, हो, मुंडा, भूमिज समेत अन्य जनजातीय समाज के प्रमुखों का होगा जुटान
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा में सोमवार को दलमा बुरू सेंदरा समिति की कोर कमेटी की बैठक दलमा राजा राकेश हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. इसमें सेंदरा की तिथि, सेंदरा वीरों को निमंत्रण, पूजा पाठ की तैयारी समेत अन्य बिंदुओं पर विचार किया गया. राजा राकेश हेंब्रम ने बताया कि दलमा बुरू सेंदरा दिसुआ आदिवासी-मूलवासी समाज का शिकार पर्व है. आगामी 7 अप्रैल को गदड़ा में आयोजित सामूहिक बैठक में आदिवासी संताल, मुंडा, भूमिज, हो समेत अन्य जनजातीय समाज के स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख परगना, माझी बाबा, प्रधान, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व ग्रामवासी को बुलाया गया है.