घाटशिला.
सब-डिविजनल लीगल सर्विसेस कमेटी (एसडीएलएससी) ने रविवार को घाटशिला में वकीलों और उनके क्लर्कों के लिए ई-कोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. इसका उद्देश्य स्थानीय विधिक समुदाय को डिजिटल प्रणाली से जोड़ना रहा. इसमें मास्टर ट्रेनर्स अमित सिंह व रोहित सिंह (जमशेदपुर से) और धनंजय सिंह व विश्वजीत दे (घाटशिला से) ने सुप्रीम कोर्ट और झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार प्रशिक्षण दिया. इसमें ई-फाइलिंग, केस-सर्च, ई-पेमेंट, वर्चुअल-कॉन्फ्रेंसिंग और केस-मैनेजमेंट सिस्टम के उपयोग पर व्यावहारिक सत्र कराये गये. अधिवक्ताओं ने कहा कि यह पहल रोजमर्रा की न्यायिक कार्यवाही को तेज और पारदर्शी बनाने में सहायक होगी. एसडीएलएससी के संयोजक दिनेश कुमार बाउरी ने कहा हमारा लक्ष्य स्थानीय वकीलों को तकनीकी रूप से सशक्त करना है, ताकि न्यायालय की डिजिटल प्रक्रिया का पूरा लाभ उठा सकें. कार्यक्रम में कुल 50 वकील और 10 क्लर्क शामिल हुए. इसमें घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सीनियर अधिवक्ता तपेश चंद्र दाश, दशरथ महतो, अजीत शर्मा, महिला अधिवक्ता दीप्ति सिंह, दीप्ति दाश, सुप्रीति अधिकारी, मुनमुन नंदा दाश और सुषमा महतो और कई जूनियर अधिवक्ता धीरेन भकत, मनोरंजन भकत उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

