गालूडीह.
गालूडीह में कुल 13 स्थानों पर दुर्गा पूजा हुई. यहां प्रतिमाओं का विसर्जन गुरुवार व शुक्रवार को हुआ. महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर सदा सुहागिन का वरदान मांगा. इसके बाद एक-दूसरे के साथ सिंदूर खेला कर एवं अबीर-गुलाल लगाकर विजया दशमी की बधाई दी. कालीमाटी पूजा कमेटी का विसर्जन जुलूस महिलाओं ने ही बाजे-गाजे के साथ निकाला. इस क्षेत्र का इकलौती कमेटी कालीमाटी है, जहां पूजा में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. विसर्जन जुलूस का नेतृत्व भी महिलाएं ही करती हैं. जुलूस में अनेक महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं. नाचे-गाते हुए जुलूस निकाला. महुलिया स्टेशन रोड, महुलिया आंचलिक मैदान, बराज कॉलोनी, कालीमाटी, जोड़सा, पायरागुड़ी, छोलागोड़ा, नरसिंहपुर, वैष्णो देवी मंदिर, रंकिणी डुंगरी, हेंदलजुड़ी, कालाझोर सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी ने गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला. सुवर्णरेखा नदी, बड़ाबांध, सातगुड़ूम आदि जलाशयों में मां दुर्गा की प्रतिमा नम आंखों से विसर्जित कर दी गयी. शाम छह बजे से रात तक प्रतिमाओं का विसर्जन होता रहा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में घाटशिला इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी अंकु कुमार व जवान तैनात रहे. सभी पूजा कमेटियों के अध्यक्ष, सचिव समेत सभी सदस्य भी जुलूस में शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

