19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान! झारखंड में यहां प्यास बुझाने उतरा है बाघ, भूलकर भी नहीं जाएं जंगल

पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा में लोगों ने पानी पीते बाघ को देखा है. इससे लोग दहशत में हैं. वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और अभी जंगल नहीं जाने को कहा है. कैमरे में बाघ के पंजे का निशान कैद किया गया है.

जमशेदपुर/पटमदा-पटमदा के गोबरघुसी और अपो गांव के बीच सबरन कोचा जंगल के फॉरेस्ट चेकडैम में शनिवार सुबह 7:30 बजे एक बाघ को पानी पीने के लिए उतरते देखा गया. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर गांव के पूर्व मुखिया और ग्राम प्रधान खगेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि अपो के जय सिंह और किरण सिंह सुबह मुंह धोने के लिए तालाब के पास गये थे, तभी उन्होंने बाघ को गुजरते देखा और तुरंत गांव को सूचित किया. इसके आधा घंटा बाद, प्राण सिंह नामक एक ग्रामीण सूखी लकड़ी और पत्ते लाने के लिए सबरन कोचा जंगल में गया, जहां उसने बाघ को पानी पीते देखा. इस पर वह डर के मारे चिल्लाते हुए गांव की ओर भागा.

घटनास्थल से मिले बाघ के पंजे के निशान


ग्राम प्रधान ने इस घटना की सूचना वन विभाग के प्रभारी वनपाल जितेंद्र मुर्मू को दी. वनपाल ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बाघ के पंजे के निशान पाये. हालांकि, बाघ का पता शाम 5 बजे तक नहीं चल सका. वन अधिकारी जितेंद्र मुर्मू ने बताया कि यह बाघ ‘सम्राट’ के नाम से जाना जाता है और यह दलमा क्षेत्र से आकर इस इलाके में विचरण कर रहा था.

गोधुली बेला, रात और अहले सुबह जंगल जाने से बचें: डीएफओ


डीएफओ सबा आलम अंसारी ने भी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि गोधुली बेला, रात और अहले सुबह के समय जंगल में अकेले न जाएं ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके. वन विभाग ने बाघ के बारे में जानकारी साझा की और ग्रामीणों को सचेत किया कि बाघ जंगल में पानी पीने के लिए स्वाभाविक रूप से आता है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें सावधान रहना होगा.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति

ये भी पढ़ें: अलकतरा घोटाला: 28 साल बाद आया फैसला, बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत 5 को 3-3 साल की सजा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel