गुड़ाबांदा . गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के बालिजुड़ी गांव स्थित पड़िया टोला में सोमवार की रात शौच गये सरोज पाल (45) को एक हाथी ने कुचलकर मार डाला. ग्रामीणों की सूचना पर रात में गुड़ाबांदा थाना प्रभारी राजीव कुमार और वन विभाग के कर्मी पहुंचे. पुलिस ने शव को मंगलवार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. शव के घर पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. सरोज परिवार में अकेला कमाने वाला था. उसके दो पुत्र सागर पाल व राहुल पाल पढ़ाई कर रहे हैं. मृतक की पत्नी शिखा पाल की स्थिति बदहाल है. सरोज पाल बैंक ऑफ इंडिया ज्वालकाटा शाखा में दैनिक भत्ता पर कार्यरत थे.
गुड़ाबांदा में दंतैल हाथी मचा रहा उत्पात, अबतक चार लोगों की जान गयी:
गुड़ाबांदा के गांवों में एक दंतैल हाथी बीते कई माह से आतंक मचा रहा है. हाथी के हमले में अबतक चार लोगों की जान गयी है. सोमवार की घटना से लोग वन विभाग के खिलाफ नाराज दिख रहे हैं. ग्रामीण कहते हैं कि जंगली हाथी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. वन विभाग मौन है. ग्रामीण चिन्मय पाल ने तीन दिन पूर्व वन विभाग को जानकारी दी थी कि बालीजुड़ी गांव के आसपास हाथी घूम रहा है. विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. सरोज पाल शौच के लिए गया था. इस दौरान कुछ ग्रामीण हाथी को भगा रहे थे. दंतैल हाथी ने टॉर्च की रोशनी देख दौड़ाया. सरोज को कुचल दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

