गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड की बीहड़ पंचायत झाटीझरना स्थित फूलझोर गांव में 20 दिनों से बिजली नहीं है. पूरा गांव अंधकार में डूबा है. पहाड़ी इलाका होने के कारण ग्रामीणों को सांप-बिच्छू का डर है. भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से जिंदगी दुर्गम हो गयी है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब
ग्रामीणों ने बताया कि 10 मई को फूलझोर गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. मिस्त्री बनाने आया था, पर नहीं बना. कहा गया कि नया ट्रांसफॉर्मर दिया जायेगा, लेकिन आजतक नहीं मिला. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने बीते 22 मई को घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर समस्या बतायी. इसके बाद 26 मई को बिजली विभाग के कनीय अभियंता से मिले, पर कुछ नहीं हुआ. जिम्मेदार लोग लापरवाह बने हुए हैं.
32 परिवार बिना बिजली के 20 दिनों से परेशान
फूलझोर गांव में करीब 32 परिवार बिना बिजली के 20 दिनों से परेशान हैं. ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफॉर्मर के पास बिजली विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर ग्रामीण किनाराम सोरेन, प्रदीप हेंब्रम, सुरेश हेंब्रम, बुधू मुर्मू, डुमनी सोरेन, शामलाल सोरेन, निरसो किस्कू आदि ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने बताया कि जानकारी देने के बाद भी विभाग पहल नहीं कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है