गालूडीह .
घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में एक तरफ जहां गर्मी कहर बरपा रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की व्यवस्था को लेकर लोग नाराज हैं, गालूडीह क्षेत्र के पायरागुड़ी गांव के बिरहीगोड़ा टोला में लो वोल्टेज की वजह से मोटर, पंखे, कूलर नहीं चल रहे हैं. बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्रामीण मोबाइल चार्ज करने दूसरे गांव जा रहे हैं. बिरहीगोड़ा टोला के ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बार-बार उड़ जाता है. ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग से ट्रांसफॉर्मर की मांग की गयी. कुछ दिन पहले विभाग द्वारा एक पुराना ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि जरूरत के हिसाब से बिजली नहीं मिल रही है और लगातार शिकायत का भी कोई असर नहीं हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है