गालूडीह.
सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को देश के वीर जवानों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान की थीम ” रक्त का हर एक कण, वीर जवानों को है समर्पण’ रही. शिविर में वीवीडीए और लिली फाउंडेशन का सहयोग रहा. शिविर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक 27 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. प्राध्यापक अनूप कुमार ठाकुर और विद्यार्थी संजय हलदार ने पहले रक्तदान किया. लिली फाउंडेशन से अरुप चौधरी ने रक्तदान करने वालों को बैग देकर सम्मानित किया. वीवीडीए जमशेदपुर से जूट का बैग, केक, फल का जूस दिया गया. मौके पर कॉलेज के संस्थापक डॉ सुब्रत कुमार विश्वास ने रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया. प्राचार्या डॉ शुभ्रा पालित ने कहा कि रक्तदान ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति अपने शरीर को संतुलित और अपने आप को देश व समाज हित में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. कॉलेज के निदेशक तन्मय सिंह सोलंकी, प्राध्यापक राजेश्वर वर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेंदु कुमार रॉय, प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी की धर्मपत्नी और बीएड के विद्यार्थी व घाटशिला के कुछ लोगों ने रक्तदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है