गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड की बीहड़ पंचायत झाटीझरना जाने वाली सड़क लगातार बारिश से बदहाल है. यह सड़क पहले से बदहाल है. अब स्थिति और खराब हो गयी है. करीब 20 हजार आबादी परेशान हैं. इस सड़क से होकर कालचिती, झाटीझरना पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग आवागमन करते हैं. इसी मार्ग पर मुख्य पर्यटन स्थल बुरुडीह और बासाडेरा की धारागिरी स्थित है. सड़क की बदहाली से संदेश खराब जा रहा है.कई जगह सड़क नाला में तब्दील हुई
फूलडुंगरी से झाटीझरना तक करीब 25 किमी लंबी सड़क है. खासकर बासाडेरा, डाइनमारी, माकुली, झाटीझरना तक सड़क काफी खराब है. कई जगह सड़क नाला में तब्दील हो गयी है. बाइक-साइकिल पार करना मुश्किल हो गया है. बच्चों व शिक्षकों को स्कूल-कॉलेज जाने में परेशानी हो रही है. लोग अक्सर गिर कर घायल हो रहे हैं. ग्रामीण आवाज उठाते हैं, तो कहा जाता है सड़क चौड़ीकरण होगा. वन विभाग का पेच है. इसे सुलझाया जा रहा है. आम जनता परेशान हैं.बासाडेरा के पास गड्ढा पार करने में दिक्कत
झाटीझरना उउवि के शिक्षक डॉ कमर अली ने बताया कि बरसात में परेशानी और बढ़ जाती है. बासाडेरा के पास सड़क के गड्ढे में काफी पानी जमा हो गया है. इसे पार करना मुश्किल हो रहा है. यहां एक पुलिया है, जो जर्जर है. पहाड़ का पानी यहां ठहर जाता है. बीच में एक बार पुलिया का काम शुरू हुआ था. ठेकेदार पुलिया में पत्थर डाल कर छोड़ दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

