17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : आदिवासी बहुल कांकू में सड़क बदहाल, ग्रामीणों में आक्रोश

पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा प्रखंड मुख्यालय से 25 किमी दूर कांकू गांव की सड़क लगातार बारिश से बदहाल हो गई है.

पटमदा.

पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा प्रखंड मुख्यालय से 25 किमी दूर कांकू गांव की सड़क लगातार बारिश से बदहाल हो गई है. गांव के सोमनाथ मुर्मू, रूपचंद मुर्मू, श्यामसुंदर बेसरा, कालीपद बेसरा, सनातन बेसरा, शिवनाथ बेसरा, बुद्धेश्वर हांसदा व कमीशन हांसदा ने संयुक्त रूप से बताया कि गांव में कुल 160 परिवार हैं, जिसमें से 130 आदिवासी परिवार हैं. बरसात के मौसम में सड़क दलदल हो जाने से पैदल चलना तो दूर गाड़ी से चलना भी मुश्किल हो गया है.

स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है

कांकीडीह -दांदूडीह मुख्य सड़क से कांकू गांव तक करीब 2 किमी सड़क काफी दिनों से कच्ची तो है ही साथ ही जर्जर व बदहाल हो चुकी हैं. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इस संबंध में जल्द ही ग्रामीण एक ज्ञापन स्थानीय सांसद, विधायक और जिले के उपायुक्त को सौपेंगे. ग्रामीणों ने कांकू से पश्चिम बंगाल के हेंसला गांव को जोड़ने वाली सड़क के बीच एक पुलिया निर्माण भी जरूरी बताया है ताकि आवागमन सुगम हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel