29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbum News : श्याम बाबा के जयकारे के साथ निकली निशान यात्रा

मऊभंडार में श्री श्याम परिवार का चतुर्थ श्याम वार्षिक महोत्सव

घाटशिला.

मऊभंडार में श्री श्याम परिवार की ओर से चतुर्थ श्याम वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार की शाम को हुआ. मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत मऊभंडार शिव मंदिर परिसर से भव्य निशान यात्रा निकाली गयी. यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु जय श्रीश्याम के जयघोष के साथ हाथों में निशान लेकर शामिल हुए. विशेष बात यह रही कि घाटशिला में पहली बार खाटू वाले श्याम बाबा रथ में नगर भ्रमण पर निकले.

यात्रा शिव मंदिर से चलकर आयोजन स्थल सर्कस मैदान पहुंच कर संपन्न हुई. बुधवार को महोत्सव के दूसरे दिन श्री श्याम बाबा की पूजा, भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योति प्रज्वलन और छप्पन भोग अर्पण किया जायेगा. संध्या को महाप्रसाद का आयोजन होगा, जिसके बाद भजनों की अमृत वर्षा से वातावरण भक्तिमय बनेगा. श्याम महोत्सव को लेकर दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में पंडाल का निर्माण किया गया है. मौके पर मऊभंडार श्याम परिवार के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सचिव मूलचंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल उर्फ राजू, रमेश अग्रवाल, राकेश बंसल, प्रथम बंसल, टिंकू अग्रवाल, पंकज सावा, आनंद अग्रवाल, भवानी शंकर मुरारका, कन्हैया सावा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

हेंदलजुड़ी : कलश यात्रा में शामिल हुईं 108 महिलाएं

गालूडीह.

हेंदलजुड़ी गांव में मंगलवार को नव निर्मित हरि मंदिर व मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 108 महिलाएं और युवतियां गांव के तालाब से जल भरकर हरि मंदिर पहुंचीं. पुजारी स्वपन गोस्वामी ने विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में कलश स्थापना कर मंदिर और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मंदिर समिति ने कलश यात्रा में शामिल सभी महिलाओं को शरबत पिलायी. मौके पर गांव हरि मय हो गया. वहीं शाम को गंधा दिवस पर विशेष पूजा-अर्चना हुई. इस दौरान भजन कीर्तन चलता रहा. मंदिर में बुधवार सुबह से 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ होगा. हरिनाम संकीर्तन के लिए बंगाल और झारखंड के कुल छह कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel