घाटशिला. घाटशिला उपचुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. एसडीओ सुनील चंद्र की अध्यक्षता में वीडियोग्राफर, एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एमसीसी और इवीएम टीमों को प्रशिक्षण व दिशा-निर्देश दिये गये. एसडीओ ने कहा कि उपचुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारी और कर्मी अपने कार्यों को समय पर पूरी निष्ठा से पूरा करें. 13 अक्तूबर से नामांकन प्रारंभ हो रहा है. किसी भी समस्या पर तुरंत अनुमंडल कार्यालय को सूचित करें. प्रशिक्षण में धालभूमगढ़ के सीओ मनोहर लिंडा, घाटशिला बीडीओ यूनिका शर्मा और सीओ निशांत अंबर ने भी बात रखी. वहीं, प्रखंड कार्यालय सभागार में सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें ट्रेनर अर्जुन कुमार और अमरेंद्र कुमार ने मतदान सामग्री, मत पेटी की आवाजाही, बूथ तक पहुंचाने और जिला कार्यालय तक पहुंचाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में घाटशिला डीसीएलआर नित निखिल सुरीन, मुसाबनी, धालभूमगढ़, गुड़ाबांदा प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न थानों के थाना प्रभारी और सहायक थाना प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

