25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : आधा घंटे की मोहलत देकर सभी को पुलिस ने पार्क से बाहर निकाला

गालूडीह. पुलिसकर्मियों ने शाम पांच बजे वाटर पार्क को किया सील

गालूडीह. गालूडीह थाना के बड़बिल गांव स्थित बिरसा फन सिटी वाटर पार्क में डूबने से गुरुवार दोपहर में छह साल की मासूम बच्ची की मौत हो गयी. घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजित कुमार कुजूर, दंडाधिकारी अमन कुमार, सीओ निशांत अंबर, इंस्पेक्टर वैजनाथ कुमार, थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश दलबल के साथ वाटर पार्क पहुंचे. घटनास्थल की जांच के बाद कई कर्मचारियों से पूछताछ की.

दोपहर तीन बजे प्रशासन ने वाटर पार्क को बंद करा दिया.

शाम पांच बजे एसडीओ के आदेश पर वाटर पार्क को अगले आदेश तक सील कर दिया गया. दूसरी बार वाटर पार्क को सील किया गया है. इसके पूर्व भी एक युवक की मौत के बाद वाटर पार्क को सील किया गया था. तब सुरक्षा मानकों का पालन कर खोलने का आदेश मिला था. दोबारा घटी घटना से सुरक्षा मानकों पर फिर से सवाल खड़े हो गये. प्रशासन तमाम सुरक्षा मानकों की जांच कर रही है. वाटर पार्क सील होने के बाद वहां अपन परिवार संग मस्ती करने पहुंचे सैकड़ों लोग परेशान हो गये. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने सभी को समझाया और करीब आधे घंटे की मोहलत देकर सभी को वाटर पार्क से बाहर किया. कुछ देर पहले ही पार्क में आये लोगों के पैसे वापस कराये गये.

संचालक के खिलाफ मामला दर्ज होगा : एसडीओ

एसडीओ सुनील चंद्र ने बताया कि यह वाटर पार्क सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करता है. यहां क्षमता से अधिक भीड़ होती है. घटना की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. संचालक के खिलाफ मामला दर्ज होगा. इतना तय है कि लापरवाही के कारण घटना घटी है. लाइफ जैकेट नहीं पहनने के कारण घटना हुई है. यहां कर्मचारियों से पता चला कि यहां सिर्फ 15 स्टाफ हैं. 15 स्टाफ में इतना बड़ा वाटर पार्क संचालन संभव नहीं है. फिलहाल वाटर पार्क को सील किया गया है. मैनेजर मनोज कुमार फरार है. वहीं मालिक लोकपति सिंह भी यहां नहीं मिले. घाटशिला निवासी रिसोर्ट मैनेजर पिनाकी तरफदार से जानकारी ली गयी. पुलिस ने रजिस्टर भी जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel