घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर के समीप निर्माणाधीन अपार्टमेंट के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर शुक्रवार को रेलवे प्रशासन एक्शन मोड में दिखा. यह कार्रवाई जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह की लिखित शिकायत के बाद की गयी. जानकारी के अनुसार, जिप सदस्य ने कुछ दिनों पूर्व निर्माण कार्य निरीक्षक (आईओडब्ल्यू), खड़गपुर डिविजन, गिधनी के नाम घाटशिला आरपीएफ को ज्ञापन सौंपा था. इसमें बताया गया कि अपार्टमेंट का ड्रेनेज सिस्टम रेलवे की जमीन से होकर मंदिर के पास व बैंक के सामने से निकाला जा रहा है.
इधर, शिकायत के बाद शुक्रवार को रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की निगरानी में जेसीबी मशीन लगाकर अंडरग्राउंड ड्रेनेज पाइपलाइन को हटा दिया गया. इस कार्रवाई में मऊभंडार पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कई पदाधिकारी और जवान, रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है