चाकुलिया.चाकुलिया के डुमरडीहा में बुधवार को हाथी के हमले में 60 वर्षीय बेहुला नायक की मौत हो गयी. वहीं, 55 वर्षीया शांति देवी खटुआ गंभीर रूप से घायल हो गयी. उनका इलाज कटक में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की ओर से एक हाथी बुधवार की सुबह डुमरडीहा गांव पहुंचा. बेहुला नायक अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर सड़क किनारे झाड़ियों में शौच गयी थी. इसी बीच हाथी ने बेहुला को उठाकर पटक दिया. वह बुरी तरह से घायल हो गयी. ग्रामीणों ने बेहुला को झाड़ियों से निकाल कर घर के समीप लाया. वन विभाग को सूचना दी. एंबुलेंस को फोन लगाया गया, परंतु समय पर एंबुलेंस या वन विभाग के वाहन नहीं पहुंचने से महिला की मौत हो गयी.परिजनों ने बताया कि उन्हें सरकारी आवास और शौचालय नहीं मिला है. इस कारण पूरे परिवार को झाड़ियों में शौच के लिए जाना पड़ता है.
जंगल में केंदू पत्ता तोड़ने गयी थी शांति देवी:
दूसरी ओर, पहले घटनास्थल से आधा किमी दूर केंदू पत्ता तोड़ने जंगल में गयी उदाल गांव की शांति देवी खटुआ को हाथी ने उठाकर पटक दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन उसे इलाज के लिए तत्काल पश्चिम बंगाल स्थित झाड़ग्राम ले गये. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कटक रेफर कर दिया गया.वन विभाग की टीम पर भड़के ग्रामीण, कहा- विभाग शिथिल:
सूचना पाकर वन विभाग की टीम पहुंची. टीम को देख ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगा आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हाथियों से सुरक्षा के लिए लगातार माइकिंग की जाती है. एक भी हाथी के गांव में प्रवेश करने पर वन विभाग की टीम घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करती है. दूसरी ओर, चाकुलिया वन विभाग की टीम पूरी तरह शिथिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

