गालूडीह. गालूडीह स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षा विभाग के निर्देश पर एक विशेष कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के 27 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों में टैबलेट वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय राम ने की. इस दौरान बीइइओ विजय राम और बीपीओ मुरली मोहन मुंडा अपने हाथों से प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट सौंपा. टैबलेट मिलने के बाद प्रधानाध्यापक विद्यालय संचालन, छात्र उपस्थिति, मूल्यांकन एवं विभागीय रिपोर्टिंग को अधिक सुलभ और प्रभावी रूप से समय से कर सकेंगे.
सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से सशक्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. टैबलेट से स्कूलों के कार्यों में पारदर्शिता आयेगी. शिक्षकों का कार्य आसान होगा. मालूम हो कि प्रखंड के कुल 119 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट वितरित किया गया है. 92 विद्यालयों को पहले ही टैबलेट दिया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

