घाटशिला. संताली भाषा और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अखिल भारतीय संथाली लेखक संघ और अखिल झारखंड संथाल शिक्षक संघ के संयुक्त प्रयास से पूर्वी सिंहभूम जिले में 200 से अधिक विद्यालयों में 23 मई से 1 जून तक दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बच्चों को ओलचिकि लिपि, संताली साहित्य और संस्कृति की निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी. समर कैंप का उद्घाटन 22 मई को सुबह 11 बजे होटल जेएन पैलेस, घाटशिला में होगा. मुख्य अतिथि राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन होंगे व विशिष्ठ अतिथि के रूप में देश परगना बैजू मुर्मू होंगे. इसकी जानकारी कार्यक्रम के समन्वयक छोटा भुजंग टुडू ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है