पटमदा.
पटमदा से सटे पश्चिम बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र स्थित ओड़िया पंचायत के दांदूडीह गांव में डायरिया फैल गया है. इससे गांव के कई लोग बीमार हो गए. गंभीर हालात में झामुमो पंचायत सचिव महेंद्र महतो के पिता हिमांशु महतो व उनकी पत्नी नीलिमा महतो को रविवार सुबह माचा सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं दांदुडीह से सटे पश्चिम बंगाल के बारी अस्पताल में गांव के संजय महतो, विनोद महतो समेत अन्य दो लोगों को परिजनों ने गंभीर हालात में भर्ती कराया है. यहां इनका इलाज जारी है. जबकि कई लोग ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान छोटा मछली खाने के बाद इस तरह की समस्या हुई है. उसी समय से कुछ लोग ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवा रहे थे. मामला अधिक बढ़ने पर अस्पताल पहुंचाया गया. शनिवार को दांदूडीह गांव में पटमदा सीएचसी की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया था. कैंप में चिकित्सक ने डायरिया से पीड़ित सभी मरीजों की जांच करते हुए आवश्यक दवाइयां दी. साथ ही नियंत्रण नहीं होने पर अविलंब सीएचसी में ले आने की सलाह दी थी. इधर डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू माचा सीएचसी पहुंचकर इलाजरत मरीजों से मिलकर हाल जाना. सीएचसी प्रभारी से मिलकर गांव में लगातार कैम्प लगाने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

