गालूडीह. गालूडीह के बड़बिल स्थित बिरसा फन सिटी वाटर पार्क के संचालक लोकपति सिंह ने कहा कि पार्क में सरकारी गाइड लाइन और सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है. इसके बावजूद बिना नोटिस पार्क सील करना असंवैधानिक है. बच्ची की मौत पर हमें दुख है. यह एक हादसा है. हमारी गलती से बच्ची की जान नहीं गयी. बच्ची के पिता ने थाना में लिखित दिया है. घटना में किसी का दोष नहीं है का जिक्र है. इसके बावजूद मुझे सजा दी जा रही. पार्क सील होने से मुझे नुकसान हो रहा है. पार्क में 15-16 लाइफ गार्ड तैनात रहते हैं. मांगने पर लाइफ जैकेट भी दिया जाता है. सीसीटीवी चारों ओर लगे हैं. पूर्व में हादसा के बाद प्रशासन ने कई गाइडलाइन दी थी, जिसका पालन हो रहा है. घटना के दिन मैं बनारस में था. आज गालूडीह लौटा हूं. घाटशिला एसडीओ से मिलकर आवेदन देकर पार्क खोलने की अनुमति मांगेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है