चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की जमुआ पंचायत स्थित हरिणिया गांव में निर्माणाधीन लैंपस भवन में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्राक्कलन के मुताबिक काम नहीं हो रहा है. दरअसल, भवन के पिलर में 20 एमएम और 16 एमएम के छड़ लगाना है. संवेदक ने 16 और 12 एमएम का छड़ लगा दिया है. घटिया किस्म की ईंट का इस्तेमाल हो रहा है. निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है. लोगों को योजना का प्राक्कलित राशि और संवेदक के नाम का पता नहीं चल पा रहा है.
गोदाम निर्माण की जानकारी नहीं :
सुनील कुमार गिरि केरुकोचा लैंपस के सचिव सुनील कुमार गिरि ने बताया कि गोदाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी उनके पास नहीं है. संवेदक ने एस्टीमेट उपलब्ध नहीं कराया है. संवेदक मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है