30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : धालभूमगढ़ : नशा से रोकने पर वृद्ध पिता को डंडे से पीटा, इलाज नहीं मिलने से मौत

पहाड़पुर में रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना, इलाज के अभाव घर में पड़े-पड़े पिता ने तोड़ दिया दम, बेटा गिरफ्तार

धालभूमगढ़. नशा करने से रोकने पर नशेड़ी बेटे ने डंडा से पीटकर बुजुर्ग पिता को घायल कर दिया. समय पर इसाज नहीं मिलने पर पिता की मौत हो गयी. घटना धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र की जुगीशोल पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव की है. यहां भुंइया टोला में सनातन हाड़ी (68) अपने पुत्र दशरथ भुइयां (35) के साथ रहता था. बुधवार की रात थाना प्रभारी मो अमीर हमजा के नेतृत्व में पुलिस ने गांव के एक घर से गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि आरोपी ने पिता पर हमला कर जख्मी करने की बात स्वीकार की. सिर में गंभीर चोट लगने से बुजुर्ग सनातन की मौत हो गयी. इस संबंध में कांड संख्या 13/25 बीएनएस की धारा 103/1 के तहत मामला दर्ज कर दशरथ भुंइया को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, दशरथ हमेशा नशे में रहता है. वह सनकी मिजाज का है. किसी की टोका-टोकी बर्दाश्त नहीं करता है. उसके पिता नशा व गलत कार्यों से रोकते थे. अक्सर पिता- पुत्र में तकरार होता था. इसी स्वभाव के कारण दशरथ की पत्नी मायके चली गयी है. घटना बीते नौ मार्च की रात की है. बाप ने नशा करने से रोका तो बेटे ने डंडा से पिता के सिर पर हमला कर दिया. सनातन बेहोश होकर गिर गया. सुबह बेटे ने पड़ोस में जाकर पिता के घायल होने की बात कही. उसे किसी अस्पताल या अच्छे चिकित्सक के पास नहीं ले गया. इसके कारण सनातन की मौत हो गयी. इसके बाद बेटा दशरथ भागा फिर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें