हाता.
सार्वजनिन श्री श्री दुर्गा पूजा समिति हाता की ओर से महाअष्टमी पूजा की रात में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन का आयोजन किया गया. इस समारोह में जुड़ी पंचायत के वर्ष 2024-25 में मैट्रिक एवं इंटर में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार द्वारा छात्रों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पंचायत के युवाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में हाता कमेटी द्वारा कई वर्षों से यह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह एक सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि कमेटी इस कार्यक्रम को और वृहद करे. वे कमेटी का सहयोग आजीवन करते रहेंगे. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वह अगले वर्ष से पंचायत के मैट्रिक एवं इंटर के वैसे टॉपर छात्र जो बेहतर प्रदर्शन करेंगे लैपटॉप देकर सम्मानित करेंगे. इस अवसर पर जिला पार्षद सूरज मंडल, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, समाजसेवी सोमेन मंडल, अमित पाल, मनोज राम, सुब्रत दे आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

