घाटशिला.
घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में रविवार को 78वां एनसीसी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुसाबनी सीआरपीएफ बटालियन-193 के सेकंड इन कमांड प्रेम प्रताप सिंह उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथियों में मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, घाटशिला थाना के एसआइ गौतम कुमार, सूबेदार 37 झारखंड एनसीसी बटालियन विनोद कुमार मिश्रा, सब ऑफिसर पंकज कुमार, विद्यालय प्रबंधिका शोभा गनेरीवाल तथा प्राचार्य डॉ श्रीनिबास शर्मा, प्रशासक व एनसीसी अधिकारी डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, निर्मल झुनझुनवाला आदि शामिल हुए. एनसीसी सर्जन हर्षवर्धन तिरिया के नेतृत्व में कैडेट्स ने मार्च-पास्ट किया. अतिथियों ने एनसीसी ध्वज फहराया. कैडेट्स ने एनसीसी गीत, देशभक्ति गीत-नृत्य, कविता और बांसुरी वादन की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. मुख्य अतिथि प्रेम प्रताप सिंह ने बच्चों के उत्साह की सराहना की. एनसीसी प्रशिक्षण को अनुशासन, कर्तव्य और राष्ट्रसेवा की सर्वोत्तम नींव बताया. एनसीसी के महत्व को बताया.18 कैडेट्स को मिला स्वर्ण पदक
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले 18 कैडेट्स को स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किये गये. वहीं, 29 कैडेट्स को ‘ए’ प्रमाण पत्र तथा 8 कैडेट्स को ग्रेड और सम्मानित स्मृति चिह्न दिये गये. अभिभावकों ने बच्चों के अनुशासन, समय पालन और व्यक्तित्व में आए बदलाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.
अनुशासन और नेतृत्व की सीख देता है एनसीसी : डॉ प्रसेनजीत
अंत में विद्यालय प्रशासक व एनसीसी अधिकारी डॉ प्रसेनजीत कर्मकार ने कहा कि एनसीसी बच्चों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ अनुशासन और नेतृत्व की सीख देता है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. कार्यक्रम का संचालन कैडेट ऋषभ शाहा और कॉरपोरल मानवी प्रधान ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप पटनायक, एसआर दत्ता, सास्वती राय, बीसी गोराई, नीलिमा सरकार, संध्या मिश्रा, राजश्री राय, नेहा मजूमदार, एसएन मुखर्जी, सोमनाथ दे, अर्पो भट्टाचार्य, विद्युत बरण चंद्र, सैकत कुमार राय और सुदीप घोष का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

