घाटशिला.
मुहर्रम की 10वीं तारीख पर रविवार को घाटशिला में पांच अखाड़ा कमेटियों ने संयुक्त रूप से मुस्लिम बस्ती स्थित इमामबाड़ा से लाव-लश्कर, गाजे-बाजे और हुसैन झंडे के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोगों के हाथों में निशान, तलवार, फरसा, लाठी और अन्य पारंपरिक हथियार लिये थे. जुलूस मुस्लिम बस्ती घाटशिला से मुख्य पथ होते हुए लगभग पांच किमी पैदल मऊभंडार पहुंचा. घाटशिला की पांच अखाड़ा कमेटियों में घाटशिला मुस्लिम बस्ती, सांडपुरा, नवाबकोठी, फूलपाल और मऊभंडार मुहर्रम कमेटी के लोग शामिल थे. जुलूस में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए, मऊभंडार इमामबाड़ा में देर रात तक अखाड़ा कमेटियों के साथ उस्ताद और कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. जुलूस में या हुसैन, मौला हुसैन, हक मौला हुसैन, की सदायें गूंजती रही. इससे घाटशिला गूंज उठा. हुसैन की शहादत पर मातम मनाया गया. शाम में झमाझम बारिश के बीच उत्साह कम नहीं हुआ. मौला हुसैन के सदायें गूंजती रही. लोगों के बीच शर्बत व खिचड़ा बांटे गयेघाटशिला समेत मऊभंडार के कई चौक-चौराहों पर शरबत, खिचड़ा की व्यवस्था की गयी थी. इससे लोगों के बीच बांटा गया. जुलूस में शामिल युवाओं की टोली ढोल, धमसा, तासा बजाते चल रहे थे.दंडाधिकारी, पुलिस और कमेटी के सदस्य रहे तैनातसुरक्षा को लेकर घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, एसआई मनोज मरांडी, गौतम कुमार, रविंदर गिरी, एएसआइ असगर अली समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और काफी संख्या में जवान शामिल थे. ताजिया जुलूस में राजस्टेट मुस्लिम बस्ती लाइसेंसधारी शेख फारूक, फूलपाल तैयब अली, नवाब कोठी शेख शाहिद मऊभंडार कमेटी में अध्यक्ष फिरोज आलम, सचिव शेख शब्बीर, कोषाध्यक्ष मंजर हुसैन, लाइसेंस धारी शेख आजाद, साड़पुरा ग्राम प्रधान एमडी आलम के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जबकि राजस्टेट शेख मतलुब, अब्दुल गफ्फार, शेख गफ्फार, मोहम्मद जलील, नूर मोहम्मद, शेख जहूर, साडपुरा के शेख अशरफ भोलू आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
फूलपाल इमामबाड़ा से निकला ताजिया जुलूसफूलपाल इमामबाड़ा से मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाला गया. ढोल-नगाड़ों की गूंज और या अली मौला हुसैन के नारों के बीच जुलूस फूलपाल से चलकर राजस्टेट स्थित मुस्लिम बस्ती पहुंचा, जहां प्रथम चरण का समापन हुआ. इसके बाद सभी जुलूस एक साथ मऊभंडार इमामबाड़ा पहुंची. मौके पर लाइसेंसधारी तैयब अली, सचिव शेख फखरुद्दीन, सहायक सचिव रफीक आलम, इमदाद अली, शेख सरफराज आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

