मुसाबनी.
मुसाबनी डीएसपी कार्यालय में सोमवार को इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्ठी हुई. इसमें डीएसपी संदीप भगत ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपराधियों का सीडीआर निकाला जाये. तकनीकी साक्ष्य के साथ सत्यापन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाये. आरोपी किस कारण से न्यायालय से दोष मुक्त हो रहे हैं, डायरी लिखने के समय हर पहलुओं की जांच होनी चाहिये. थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने का आदेश: बैठक में ग्रामीण व पुलिस के बीच आपसी तालमेल पर चर्चा हुई. सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया. महिला यौन उत्पीड़न मामला, संपत्ति मूलक अपराध, नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी पर जोर दिया गया. लंबित कांड का निस्तारण करने की बात कही.गोष्ठी में मुसाबनी इंस्पेक्टर संजय जनक मूर्ति, मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह, डुमरिया के सुगना मुंडा, गुड़ाबांदा के राजीव कुमार,जादूगोड़ा के राजेश मंडल, पोटका के मनोज मुर्मू, कव्वाली के धनंजय पासवान, डीएसपी कार्यालय के रीडर रवि कुमार, संतोष पासवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है