16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमजीएम अस्पताल के नये आइसीयू में आज तक भर्ती नहीं हुआ एक भी मरीज

MGM Hospital Jamshedpur: एमजीएम अस्पताल के नये आइसीयू में आज तक एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ. हालांकि, इसमें सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध हैं. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रेफर कर दिया जाता है, लेकिन यहां पर मौजूद इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हुए उनका इलाज नहीं किया जा रहा. ये बातें अस्पताल के नोडल ऑफिसर ने कही है.

MGM Hospital Jamshedpur: नेशनल एजुकेशन प्रोजेक्ट (एनइपी) के डायरेक्टर सह एमजीएम अस्पताल के नोडल ऑफिसर संतोष गर्ग ने शुक्रवार को अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग में बने 20 बेड के अत्याधुनिक आइसीयू व आइसीसीयू में आज तक एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है. वह पूरी तरह खाली पड़ा है. उसमें आइसीयू मॉनिटर के साथ हर प्रकार की सुविधा मौजूद है.

गंभीर रूप से बीमार मरीज को कर दिया जाता है रेफर

एमजीएम अस्पताल के नोडल ऑफिसर संतोष गर्ग ने इस पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल में प्रतिदिन गंभीर रूप से बीमार मरीज इलाज कराने के लिए अस्पताल आते हैं. उनको बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. यहां जो भी सुविधा है, उसका सही से उपयोग नहीं किया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गाइनी विभाग के आइसीयू में भी खाली पड़े हैं बेड

उन्होंने देखा कि अस्पताल में 10 बेड के गाइनी विभाग में भी आइसीयू है. उसका भी हाल वही है. कई बेड खाली पड़े हैं. डायरेक्टर ने कहा कि जब गंभीर अवस्था में गर्भवती अस्पताल आती है, तो उसको क्यों दूसरी जगह भेज दिया जाता है. उन्होंने उपाधीक्षक जुझार मांझी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द अस्पताल में आइसीयू शुरू करवायें.

इसे भी पढ़ें

करोड़ों खर्च, फिर भी अधूरा अस्पताल! जमशेदपुर के MGM में न ऑक्सीजन प्लांट, न ही शीतगृह

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल परिसर में एंबुलेंस में ही हुआ महिला का प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में इलाज में लापरवाही पर हंगामा

Jamshedpur News : एमजीएम : इमरजेंसी वार्ड में बेड की कमी, अतिरिक्त बेड लगाने का निर्देश

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel