मुसाबनी. हाता-मुसाबनी मुख्य सड़क पर बुधवार की शाम अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त सुरदा राजीव चौक निवासी डी मोजेस (51 वर्ष) के रूप में हुई. वह सुरदा बाजार से पैदल अपने घर राजीव चौक आ रहा था. घाटशिला की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने चपेट में ले लिया. वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंदाडीह ले गये. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाइक सवार मुसाबनी निावसी तापस मदीना भी घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है