जादूगोड़ा.
यूसिल (यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) की को-ऑपरेटिव सोसाइटी यूसीइसीसी स्टोर, जादूगोड़ा कॉलोनी पर 4 लाख 48 हजार 345 रुपये बकाया भुगतान को लेकर पवन ट्रेडिंग कंपनी ने अधिवक्ता राजहंस प्रसाद तिवारी के माध्यम से स्टोर को कानूनी नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर शेष भुगतान की मांग की है. पवन ट्रेडिंग कंपनी के अनुसार, उन्होंने स्टोर को किराना एवं स्टेशनरी सामग्री की आपूर्ति की थी, जिसका भुगतान 30 दिनों के भीतर किये जाने का आश्वासन दिया गया था. कंपनी का कहना है कि स्टोर ने बिना किसी आपत्ति के माल प्राप्त किया और उसे स्वीकार भी किया. बावजूद इसके, चार साल बीत जाने के बाद भी अब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है.स्टोर की ओर से मिला
जवाब
यूसीइसीसी स्टोर की ओर से अधिवक्ता डीके प्रसाद ने नोटिस के जवाब में बताया कि स्टोर की पुरानी समिति भंग कर नयी समिति गठित की गयी है. भुगतान की जिम्मेदारी नयी समिति की है. पवन ट्रेडिंग कंपनी को पूर्व में 40 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है. अब केवल 4 लाख 8 हजार 345 रुपये शेष हैं. पवन ट्रेडिंग कंपनी के मालिक पवन नरेडी ने कहा कि यूसिल की को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा इस तरह से बकाया राशि का भुगतान नहीं करना यूसिल की साख पर सवाल करता है. इस संबंध में को-ऑपरेटिव सोसाइटी के वर्तमान अध्यक्ष मंगल बंकिरा ने कहा कि नयी समिति को इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. हम दस्तावेजों की जांच के बाद ही कोई निर्णय ले सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है