Table of Contents
Kidnapped Child Recoverd: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्टा ग्वाला बस्ती से अपहृत बच्चे आरिश गद्दी (7) को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे का गुरुवार शाम करीब 6 बजे अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से लावारिस हालत में बरामद किया. पुलिस ने बताया कि पुलिस के बढ़ते दवाब के कारण आरोपी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सड़क किनारे आरिश को छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद आरिश को लावारिश हालत में बरामद किया गया.
कार बरामद, चालक गिरफ्तार
इस मामले में अपहरण में इस्तेमाल की गयी कार के मालिक सह चालक शेख सैदुल को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ जारी है. घटना को अंजाम देने वाले शेख निजाम और उसके दोनों पुत्र शेख आसिफ और शेख इमरान फरार हैं. पुलिस तीनों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
3 लोगों ने मिलकर रची थी अपहरण की साजिश
जानकारी के अनुसार, शेख निजाम और उसके दोनों पुत्र रामदास भट्टा में फिरदौस गद्दी के घर के पास ही एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते थे. इन तीनों ने मिलकर बच्चे की अपहरण की साजिश रची थी. गुरुवार शाम में पटाखा दिलाने का झांसा देकर आरिश गद्दी का अपहरण कर टेंपो से चेपा पुल पहुंचे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देर रात जमशेदपुर लौट आये परिजन
वहां पहले से खड़ी स्कॉर्पियो में बैठकर सभी पटमदा के रास्ते बंगाल की ओर भाग गये. इधर, आरिश के सकुशल मिलने से परिवार व बस्ती के लोगों ने राहत की सांस ली है. बच्चे को लेकर परिजन शुक्रवार देर रात तक जमशेदपुर लौट आये. स्कॉर्पियो चालक शेख सैदुल ने पुलिस को बताया कि तीनों ने फोन कर वाहन बुलाया था. वह शाम को गाड़ी लेकर पहुंचा, तो वे बच्चे को साथ लेकर आये और कहा कि घुमाने ले जा रहे हैं. इसके बाद सभी पटमदा के रास्ते मुर्शिदाबाद चले गये.
- पटाखे का लालच देकर किया था सात साल के बच्चे का अपहरण
- मुर्शिदाबाद के शेख निजाम और उसके दो पुत्रों ने दिया घटना को अंजाम
- घटना के बार से तीनों हैं फरार, पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Kidnapped Child Recoverd: सीसीटीवी में बच्चे के साथ दिखा था मजदूर
पुलिस ने बताया कि बच्चे के गायब होने के बाद परिजनों ने देर रात तक खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद बस्ती में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी, जिसमें मजदूरों द्वारा बच्चे का हाथ पकड़कर ले जाने की तस्वीर मिली. साथ ही आरोपियों के मोबाइल फोन भी बंद मिले.
मुर्शिदाबाद में मुखिया की मदद से बच्चे तक पहुंची पुलिस
पुलिस और परिजन शुक्रवार को मुर्शिदाबाद पहुंचे और वहां आरोपियों के परिजनों और स्थानीय मुखिया की मदद से आरिश तक पहुंचने में सफलता मिली. बदमाशों ने बच्चे को एक कमरे में बंद रखा था. आरिश बिष्टुपुर स्थित नरभेराम स्कूल के तीसरी कक्षा का छात्र है.
सुनियोजित तरीके से दिया गया अपहरण को अंजाम
आरिश के पिता फिरदौस गद्दी के परिजनों के अनुसार, तीनों मजदूर बस्ती के बच्चों को अक्सर चॉकलेट, कोल्डड्रिंक और अन्य सामान का लालच देते थे. गुरुवार को आरिश अपनी बहन के साथ दुकान से सामान लेने गया था, तभी अपहरणकर्ता उसे पटाखा दिलाने के बहाने अपने साथ ले गये. उन्होंने एक अन्य बच्चे को भी साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह पत्थर फेंककर भाग गया.
इसे भी पढ़ें
गोइलकेरा-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का मॉकड्रिल, हूटर बजते ही मची अफरा-तफरी
बरमसिया साइडिंग फायरिंग मामले में ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह सहित 2 गिरफ्तार
कैबिनेट की बैठक 16 अक्टूबर को, कई अहम फैसलों को मिल सकती है मंजूरी
गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

