16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर हाफ मैराथन में दिखा हरियाणा के धावकों का दबदबा, 4000 प्रतिभागी हुए शामिल

Jamshedpur Half Marathon: टाटा स्टील टीवी नरेंद्रन ने विजेताओं और सभी धावकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन का एक ही मकसद है लोगों की सेहत का ख्याल रखना है. जमशेदपुर में लोग सेहत के लिए ही मॉर्निंग वाक करते हैं. जो लोगों के रूटीन में शामिल हो गया है. स्वास्थ्य नहीं है, तो जीवन में कुछ भी नहीं है.

Jamshedpur Half Marathon: जमशेदपुर के जेआरडी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स बिष्टुपुर का नजारा रविवार को आम दिनों से अलग था. मौका था जमशेदपुर हाफ मैराथन का. 21, 10 और पांच किलोमीटर के साथ ही दो किलोमीटर दौड़ में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सर्द सुबह में चेहरे पर खुशी लिए सभी प्रतिभागी पीली टी-शर्ट में जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्टार्टिंग प्वाइंट के पास इकट्ठा हुए. सुबह 5:30 बजे मुख्य अतिथि टीवी नरेंद्रन ने झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. दौड़ शुरू हुई, तो दूर तक पीली टी-शर्ट में युवा नजर आ रहे थे. लग रहा था मानो पीली चादर सड़कों पर लहरा रही हो. हाफ मैराथन में करीब 4000 धावकों ने हिस्सा लिया और अपना दम-खम दिखाया.

लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना ही मकसद – नरेंद्रन

मुख्य अतिथि सीइओ और प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील टीवी नरेंद्रन ने विजेताओं और सभी धावकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन का एक ही मकसद है लोगों की सेहत का ख्याल रखना है. जमशेदपुर में लोग सेहत के लिए ही मॉर्निंग वाक करते हैं. जो लोगों के रूटीन में शामिल हो गया है. स्वास्थ्य नहीं है, तो जीवन में कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर, मेरामंडली व कोलकाता में इसी तरह का मैराथन होता है. टाटा ग्रुप की ओर से मुंबई में मैराथन का आयोजन किया जाता है. कोलकाता, मुंबई में होने वाले मैराथन में तो विदेशों से भी धावक शामिल होते हैं. इसी प्रकार यूरोप के मैराथन में भारत से लोग जाते हैं. उन्होंने कहा कि फुल मैराथन में कम भागीदारी होती है. इसलिए जमशेदपुर में अभी हाफ मैराथन ही आयोजित हो रहा है.

5:30 बजे अतिथियों ने दिखायी हरी झंडी

सबसे पहले सुबह 5:30 बजे हाफ मैराथन (21 किलोमीटर) को झंडी दिखायी गयी. सुबह 6:30 बजे 10 किलोमीटर, 7:30 बजे पांच किलोमीटर और सबसे अंत में सुबह 8:30 बजे दो किलोमीटर दौड़ के धावकों को झंडी दिखायी गयी. दौड़ पूरी होने के बाद आर्चरी ग्राउंड में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर रुचि नरेंद्रन, डीबी सुंदर रामम (उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज), शैलजा रामम, डॉ विशिता सिंह (जनरल मैनेजर मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील), रितुराज सिन्हा (प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील यूआइएसएल), उज्ज्वल चक्रवर्ती व अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन उदय रघुवंशी ने किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2902 पुरुष व 932 महिलाओं ने हाफ मैराथन में लिया हिस्सा

21 किलोमीटर दौड़ में 3,834 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 932 महिलाएं और 2,902 पुरुष शामिल थे. विभिन्न श्रेणियों में कुल भागीदारी मजबूत बनी रही, जिसमें 10 किमी में 1,398 धावक, 5 किमी में 957, 2 किमी फन रन में 1,047 और हाफ मैराथन में 432 धावक शामिल थे, जो शहर की बढ़ती हुई दौड़ संस्कृति को दर्शाता है.

ये था रूट

10 किलोमीटर दौड़ जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से सर्किट हाउस गोलचक्कर, हवाई अड्डा सोनारी गोलचक्कर, लिंक रोड, सर्किट हाउस गोलचक्कर, साई मंदिर गोलचक्कर, मरीन ड्राइव से साई मंदिर, जुबिली रोड, जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक आयोजित हुई. हाफ मैराथन के लिए रूट को जिंदल मॉल तक बढ़ा दिया गया था. जबकि पांच किलोमीटर के लिए जेआरडी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स से सर्किट हाउस, साई मंदिर गोलचक्कर से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दौड़ को फिनिश करना था.

पुरुष वर्ग में मोहित यादव, महिला में भारती नैन चैंपियन

हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में मोहित यादव विजेता बने. उन्होंने 1:04:05 घंटा में दौड़ पूरी की. सचिन यादव (1:04:15), रवि कुमार पाल (1:04:59), शुभम सिंधू (1:05:18) और धनंजय महतो (1:16:05) क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. महिला वर्ग में भारती नैन ने 1:16:38 घंटा के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. रेणु सिंह (1:18:38), अंजलि पाटीदार (1:21:03), अनिता दास (1:27:27) और गुड़िया कुमारी (1:37:08) ने क्रमश: दूसरे से पांचवां स्थान हासिल किया.

हरियाणा के बलराम और मेरठ की ज्योति को खिताब

10 किमी दौड़ में शानदार प्रदर्शन दर्ज किये गये. पुरुष वर्ग में बलराम ने 30:06 मिनट के समय के साथ जीत हासिल की. इसके बाद नवरतन (30:13), प्रशांत चौधरी (30:23), मोहन सांगवान (30:42) और चंदन यादव (32:12) क्रमश: दूसरे से पांचवें स्थान पर रहे. महिला वर्ग में, ज्योति ने 36:16 मिनट के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. संगीता पाल (36:22), अनामिका देवी (39:14), पानो बास्की (42:45) और शोभा महतो (44:22) क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं.

जमशेदपुर के बबलू टुडू को मिला दूसरा स्थान

पांच किमी पुरुष वर्ग में, अभिषेक ने 14:47 मिनट के समय के साथ चार्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. इसके बाद बबलू टुडू (14:53), सपरताप राव (15:28), शिव गुप्ता (16:09) और बघराई मुर्मू (16:14) रहे. महिला वर्ग में, मानाली सिंघा 18:55 मिनट के समय के साथ पहले स्थान पर रहीं. मनीषा (20:56), दिलकी परैया (21:18), चाइना गोप (22:04) और लक्ष्मी मुर्मू (22:32) क्रमश: दूसरे से पांचवें स्थान पर रहीं.

21 किलोमीटर पुरुष वर्ग के विजेता और पुरस्कार राशि

पुरस्कारविजेता का नामपुरस्कार की राशि
प्रथममोहित यादव (महेंद्रगढ़, हरियाणा)1,00,000 रुपए
द्वितीयसचिन यादव (प्रयागराज)75,000 रुपए
तृतीयरवि कुमार पाल (लखनऊ)51,000 रुपए

21 किलोमीटर महिला वर्ग की विजेता और पुरस्कार राशि

पुरस्कारविजेता का नामपुरस्कार की राशि
प्रथमभारती नैन (सोनीपत, हरियाणा)1,00,000 रुपए
द्वितीयरेणु सिंह (मुरादाबाद, हरियाणा)75,000 रुपए
तृतीयअंजलि51,000 रुपए

10 किमी के पुरुष वर्ग में विजेता और पुरस्कार की राशि

पुरस्कारविजेता का नामपुरस्कार की राशि
प्रथमबलराम (सोनीपत, हरियाणा)51,000 रुपए
द्वितीयनवरतन (रेवाडी, हरियाणा)41,000 रुपए
तृतीयप्रशांत चौधरी (उत्तर प्रदेश)31,000 रुपए

10 किमी के महिला वर्ग में विजेता और पुरस्कार की राशि

पुरस्कारविजेता का नामपुरस्कार की राशि
प्रथमकेएम ज्योति (मेरठ)51,000 रुपए
द्वितीयकेएम संगीता पाल (वाराणसी)41,000 रुपए
तृतीयअनामिका देवी, प्रयागराज31,000 रुपए

5 किमी के पुरुष वर्ग में विजेता और पुरस्कार की राशि

पुरस्कारविजेता का नामपुरस्कार की राशि
प्रथमअभिषेक (लखनऊ)10,000 रुपए
द्वितीयबबलू टुडू (बागबेड़ा, जमशेदपुर)8000 रुपए
तृतीयएस प्रताप राव (चित्तरंजन)7000 रुपए

5 किमी के महिला वर्ग में विजेता और पुरस्कार की राशि

पुरस्कारविजेता का नामपुरस्कार की राशि
प्रथममनाली सिंह (आसनसोल, पश्चिम बंगाल)10,000 रुपए
द्वितीयमनीषा रावत (अल्मोड़ा, उत्तराखंड)8000 रुपए
तृतीयदिलकी पाड़या7000 रुपए

मैं हफ्ते में अपनी रूटीन और होमवर्क के हिसाब से दौड़ लगाता हूं. रोजाना प्रैक्टिस होती है. जमशेदपुर के मैराथन का देशभर में नाम है. यहां दौड़ में भाग लेकर अच्छा लगा.

मोहित यादव, महेंद्रगढ़, हरियाणा, 21 किलोमीटर के विजेता

मैं इससे पहले पोलो मैराथन और देशभर के अलग-अलग जगहों पर मैराथन में शामिल होने का मौका मिला है. प्रैक्टिस में कम समय निकालने की कोशिश करता हूं.

सचिन यादव, प्रयागराज, 21 किलोमीटर में द्वितीय स्थान

मैं हर सप्ताह 22 किलोमीटर दौड़ लगाता हूं. सोमवार को पेश ट्रेनिंग होती है. जिसमें आठ से 10 किलोमीटर तेज दौड़ लगानी पड़ती है. मंगलवार को 12 से 16 किलोमीटर की दौड़ होती है.

रवि कुमार पाल, लखनऊ, 21 किलोमीटर में तृतीय स्थान

हर दिन सुबह-शाम ढाई घंटे मेहनत करती हूं. कोच की देखरेख में स्टेमिना के लिए कभी तेज और कभी मध्यम गति से दौड़ की प्रैक्टिस करती हूं. मैं कई जगह मैराथन में भाग ले चुकी हूं.

भारती नैन, सोनीपत, 21 किलोमीटर की विजेता

हर दिन वर्कआउट करना पड़ता है. अलग-अलग दूरी की दौड़ का सेट होता है. कोच की देखरेख में प्रैक्टिस करती हूं. किसी भी गोल को पाने के लिए डेली प्रैक्टिस करनी पड़ती है.

रेणु सिंह, मुरादाबाद, 21 किलोमीटर में द्वितीय स्थान

मैं पीएसी लखनऊ में प्रैक्टिस करता हूं. जहां बड़े-बड़े धावक प्रैक्टिस करने आते हैं. मेरा फोकस केवल दौड़ पर रहता है. मैं पार्ट टाइम जॉब भी करता हूं.

अभिषेक, लखनऊ, पांच किलोमीटर के विजेता

मैंने पिछली बार के मैराथन में जमशेदपुर में भाग लिया था. उस दौड़ में मैं चौथे स्थान पर रहा था. मेरा सपना इस दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करना है और हाफ मैराथन में भाग लेने का है.

बबलू टुडू, बागबेड़ा, जमशेदपुर,

यह एक दिन का नतीजा नहीं है. सालोभर मेहनत करनी पड़ती है. मैं रांची में ट्रेनिंग लेती हूं. ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी और खेलो इंडिया में मुझे गोल्ड मेडल मिल चुका है.

केएम ज्योति, मेरठ, 10 किलोमीटर की विजेता

मैं सोहरा मैराथन शिलांग में दो बार भाग ले चुकी हूं. लंबी रेस में भाग लेने के लिए उसी हिसाब से मेहनत करनी पड़ती है. जमशेदपुर आकर अच्छा लग रहा है.

केएम संजीता पाल, वारणसी, 10 किलोमीटर में द्वितीय स्थान

इसे भी पढ़ें

Sansad Khel Mathosav Marathon at jrd tata sports complex: सर्द मौसम में दिखा शहरवासियों का जोश, मैराथन में शामिल हुए 3 हजार प्रतिभागी

Xlri cricket tournament : एक्सएलआरआइ में फादर एनराइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

जमशेदपुर में पहली बार हाफ मैराथन, 5027 धावकों ने लगायी दौड़, भारती और उदित बने चैंपियन

मुंबई मैराथन में हिस्सा लेकर लौटे धावकों का स्वागत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel