जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ कैंपस में शनिवार से फादर एनराइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (एक्स-फेक्ट 3.0) के तीसरे संस्करण की शुरुआत हुई. इस प्रतियोगिता में 12 पुरुष व चार महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार टूर्नामेंट का थीम है ‘प्ले फॉर अ कॉज’ यानी खेल के साथ-साथ समाजसेवा है. पहला मैच सिक्योरिटी स्टाफ (ईगल्स) और मेंटेनेंस स्टाफ (पैंथर्स) के बीच खेला गया. इस मौके पर डीन (प्रशासन एवं वित्त) फादार डोनाल्ड डिसिल्वा, एसजे मौजूद थे. इस टूर्नामेंट से जो भी धनराशि एकत्रित होगी, वह पूरी तरह जरूरतमंदों और गरीबों की भलाई के लिए खर्च की जायेगी. टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और विजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी एवं पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रतियोगिता के सभी मैच सप्ताहांत व छुट्टियों पर खेले जायेंगे. इस प्रतियोगिता में लगभग 240 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

