घाटशिला.
घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के एनसीसी कैडेट कॉरपोरल जगतराम महतो को निर्वाचन आयोग सम्मानित करेगा. आगामी 19 व 20 मई को दिल्ली स्थित आइआइआइडीइएम कैंपस में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण व सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. ज्ञात हो कि कॉरपोरल जगतराम ने पिछले आम चुनाव में घाटशिला के 71 नंबर मतदान केंद्र पर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदाताओं को कतारबद्ध मतदान कराने और दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करने की जिम्मेदारी निभायी थी. उनकी इस निष्ठा और सेवा भाव के लिए झारखंड राज्य की ओर से उन्हें चयनित किया गया है. उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है