चाकुलिया. रांची से विजिलेंस की एक टीम रविवार को चाकुलिया पहुंची. टीम ने सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया. चाकुलिया नगर पंचायत स्थित गोविंदपुर व जुगीतोपा में निर्माणाधीन नहर की स्थिति देखी. निर्माण कार्य में कई गड़बड़ियां मिलीं. टीम ने सुधार लाने का निर्देश दिया. विजिलेंस टीम ने पत्रकारों से दूरी बनाकर रखी. विजिलेंस की टीम स्थानीय लोगों द्वारा बताये जा रहे संवेदक की लापरवाही को सुनने को भी तैयार नहीं थी. विजिलेंस टीम के पहुंचने पर जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो भी पहुंची. उन्होंने जांच के बारे में पूछताछ की, परंतु कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी. टीम के अधिकारी अपनी पहचान छिपा रहे थे. इसे लेकर जिप सदस्य व स्थानीय लोगों के साथ विजिलेंस अधिकारियों की बकझक भी हुई.
लोगों ने 1700 मीटर में भूमिगत नहर बनाने का विरोध किया
विजिलेंस टीम के चाकुलिया आने की खबर पाकर नगर पंचायत के दर्जनों लोग पहुंचे. लोगों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र स्थित गोविंदपुर से जुगीतोपा तक नहर का निर्माण चल रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र के 1700 मीटर को छोड़कर दोनों तरफ नहर निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर दिया गया है. बीच वाले हिस्से में नहर निर्माण को लेकर विभाग गंभीर नहीं है. विभाग खाली बचे 1700 मीटर में पाइप लाइन बिछाकर भूमिगत नहर का निर्माण करना चाहता है, परंतु स्थानीय लोगों का कहना है कि जब दोनों हिस्सों में खुला नहर का निर्माण हुआ है, तो बीच वाले हिस्से में भी खुला नहर का निर्माण किया जाना चाहिए. लोगों का कहना है कि बार-बार विभागीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराने के बावजूद इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विरोध जताने वालों में सुमन दत्ता, प्रीतम राय, तापस राय, पतित पावन दास, बापी राय, मानु पंडा आदि शामिल थे.– स्थानीय लोगों ने विजिलेंस टीम के समक्ष गोविंदपुर से जुगीतोपा तक बन रहे नहर निर्माण कार्य में भारी लापरवाही की शिकायत की. लोगों ने बताया कि संवेदक ने निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी की है. एक तरफ नहर निर्माण का कार्य चल रहा है, दूसरी ओर नहर का टूटना भी जारी है. यह घटना पहली बार नहीं, बल्कि कई बार हो चुकी है. संवेदक द्वारा लीपापोती कर ढंकने का काम किया जा रहा है. इसके बावजूद विभागीय पदाधिकारी संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं. यह सरकारी राशि की लूट है.
– धरित्री महतो, जिप सदस्य. चाकुलियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

