घाटशिला. घाटशिला में लगातार बारिश से काशिदा व धरमबहाल पंचायत के गांवों में आधा दर्जन घरों को नुकसान हुआ है. इनमें मिट्टी, टाली और एस्बेस्टस के घर शामिल हैं. काशिदा पंचायत के प्रेम नगर में विधवा सीता सोरेन का एस्बेस्टस व मिट्टी का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसी तरह समीर बेलदार (पहले रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे, लेकिन पैरालिसिस होने के कारण दिव्यांग हो गये) का मिट्टी व टाली का घर क्षतिग्रस्त हो गया. विभीषण कर्मकार (इनके पास तीन से चार गाय हैं) के घर को नुकसान हुआ. पीड़ित परिवारों ने बताया कि वे जल्द अंचल व प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर मुआवजे की मांग करेंगे. पावड़ा पंचायत की मुखिया पार्वती मुर्मू ने बताया कि तीन दिन पहले लगातार 24 घंटे की बारिश से दुलाल सीट, सागर सीट और सुकु नामाता का मिट्टी, टाली व खपरैल घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया कि प्रभावित परिवारों को अंचल व प्रखंड कार्यालय में आवेदन करने की सलाह दी गयी है. उन्हें उचित मुआवजा मिल सकेगा. मुखिया ने कहा कि आवास योजना के तहत प्रभावित परिवारों के लिए अनुशंसा की जायेगी.
बड़ाकुर्शी में बारिश से खपरैल का मकान ध्वस्त
लगातार बारिश से घाटशिला प्रखंड के कई गांवों में खपरैल- मिट्टी के दर्जनों मकान ध्वस्त हो गये हैं. बड़ाकुर्शी गांव निवासी लखीकांत महतो का कच्चा मकान सोमवार को बारिश में ढह गया. हादसे में घर के सदस्य और मवेशी बाल-बाल बच गये. लखीकांत महतो ने बताया कि मिट्टी का मकान अत्यधिक बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. सोमवार को अचानक ध्वस्त हो गया. घर में रखा सभी सामान दबकर बर्बाद हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

