13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : शोषितों के हिमायती थे गुरुजी व रामदास

घाटशिला से रामदास के श्राद्धकर्म में हजारों लोग होंगे शामिल

गालूडीह

. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित कालाझोर सिदो-कान्हू मैदान स्थित क्लब में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री सह घाटशिला के विधायक स्व रामदास सोरेन की याद में श्रद्धांजलि सभा हुई. इसमें झामुमो नेता, समाजसेवी, किसान, मजदूर आदि शामिल हुए. सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर किसान सभा के नेता दुलाल चंद्र हांसदा ने कहा कि जल, जंगल और जमीन के हिमायतियों का ऐसे चले जाना हमे झकझोर रहा है. शिबू सोरेन और रामदास सोरेन राजनीति को सत्ता का माध्यम नहीं मानते थे. वे जनता की आवाज उठाने और समाज उत्थान का जरिया मानते थे. उनकी निष्ठा, सादगी और संघर्ष शीलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा देती रहेगी.

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू ने कहा कि दोनों झामुमो के दिग्गज नेता सहज, सरल और सामाजिक थे. समाज के लिए जीते थे. गरीबों, दलितों, वंचितों और शोषित समाज के हिमायती थे.

उनकी कमी हमेशा खलेगी. झारखंड का एक बड़ा तबका आज खुद को अनाथ समझ रहा है. उन्होंने कहा कि रामदास दा के श्राद्धकर्म में घाटशिला से हजारों लोग शामिल होंगे. पार्टी की ओर से निमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है. मौके पर दुलाल चंद्र हांसदा, दुर्गाचरण मुर्मू, मुखिया मिर्जा हांसदा, पंसस शामू टुडू, मंगल मुर्मू, काला सरकार, रंजीत कोयरी, सुशील मार्डी, अंकुर कांबड़ी, सब्जसाची चौधरी समेत ग्राम प्रधान और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel