बहरागोड़ा.
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में हुआ. उद्घाटन मैच बहरागोड़ा (बी) और गालूडीह क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन अतिथि थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा और असित मिश्रा ने किया. इसके पूर्व स्व अमिताभ चौधरी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर अशोक कुमार कर, मनोज पाठक, आलोक दे, प्रबोध पाल, महफूज अंसारी, तपेश महापात्र, अफाक आलम, अभिजीत बेरा, परितोष नायक, निर्मल बारिक आदि उपस्थित थे. टॉस जीतकर बहरागोड़ा (बी) पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. निशिकांत कुमार ने 80 व कुंदन 51 रनों की पारी खेली. गालूडीह के गेंदबाज शिशिर ने 3, जलेश्वर व ओम प्रकाश ने दो-दो विकेट झटके. जवाब में गालूडीह की टीम ने 26 ओवर में चार विकेट खोकर 203 बनाकर मैच को अपने नाम किया. टीम के राज सोरेन ने 65 व खोकन ने 56 रनों की पारी खेली. बहरागोड़ा (बी) के गेंदबाज निशिकांत व केशव ने एक-एक विकेट झटके. मैच में अंपायर देव रंजन सेनापति, शंकर पाल तथा स्कोरर मनोज पाठक रहे. 24 नवंबर को कशीदा ए और धालभूमगढ़ के बीच मैच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

