22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : छह सूत्री मांगों पर बीएसएफ के पूर्व जवान का आमरण अनशन शुरू

छह सूत्री मांगों पर बीएसएफ के पूर्व जवान का आमरण अनशन शुरू

घाटशिला.

घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के समीप शुक्रवार को धालभूमगढ़ प्रखंड निवासी सह बीएसएफ के पूर्व जवान विमल सिंह मुंडा छह सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये. पूर्व जवान ने बताया कि फरवरी, 2024 में धालभूमगढ़ के हनुमान वाटिका मंदिर परिसर में आपत्तिजनक सामग्री फेंकी गयी थी. उक्त मामले में अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है. असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ गया है. घाटशिला न्यायालय में लंबित केस (सूट संख्या 1517) में सीमापार हिंसा और अन्याय पर ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

वहीं, मोहुलीशोल पंचायत के बिंहीदा निवासी समाय मुर्मू की जमीन का ऑनलाइन म्यूटेशन अब तक नहीं हुआ, जबकि 2019 और 2024 में आवेदन जमा किया गया. बैंक ऑफ इंडिया सारंगाशोल शाखा में उनके खाते से 80 हजार रुपये की अवैध निकासी हुई थी. शिकायत के बावजूद अब तक पैसे की वापसी नहीं हुई. वृद्धावस्था पेंशन का समय पर भुगतान नहीं होने से बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है. विमल मुंडा ने यह भी मांग की है कि बैंकों में फॉर्म पर हस्ताक्षर लेकर जबरन विदड्रावल और डिपॉजिट प्रक्रिया बंद की जाय. मौके पर पूर्व जिप सदस्य आरती सामद, पूर्व पंसस रत्ना मिश्रा, संतु सिंह सोलांकी, सुकुमार मुंडा, बिप्लव साव समेत अन्य ग्रामीण समर्थन कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel