बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा प्रखंड के लगभग 10 गांवों के किसानों ने विधायक समीर मोहंती से चड़कमारा मौजा में सिंचाई व्यवस्था की मांग की थी. प्रभात खबर ने किसानों की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. विधायक ने शुक्रवार को लघु सिंचाई विभाग की टीम के साथ जायजा लिया. टीम में कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, सहायक अभियंता दुष्यंत कुमार, कनीय अभियंता वरुण कुमार शामिल रहे. विधायक ने किसानों से कहा कि सोलर संचालित उद्वह सिंचाई योजना स्थापित होगी. जलाशय का पानी खेतों तक पहुंचाया जायेगा. किसान लाभान्वित होंगे. राज्य सरकार किसानों के हित में महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है. कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि सरकार सोलर संचालित उद्वह सिंचाई योजना को बढ़ावा दे रही है. जल्द सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. उसके बाद डीपीआर की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.10 गांव के किसान होंगे लाभान्वित
चड़कमारा मौजा में विशाल आकार का जलाशय है. यहां सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने से किसान खेती नहीं कर पाते हैं. लगभग 300 एकड़ खेत परती पड़े हैं. सिंचाई की व्यवस्था होने से चड़कमारा, छोटामधुपुर, गुहियापाल, झारापाड़ा, नारायणपुर समेत दर्जन भर गांव के किसान खेती कर सकेंगे. मौके पर असित मिश्रा, निर्मल दुबे, मुन्ना होता, मिंटू पाल, सुमित माईती आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है