गालूडीह. आत्मा सहाय अनुदान योजना भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दारीसाई में पश्चिमी सिंहभूम के 20 किसानों को बाह्य भ्रमण कराया गया. केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ देवाशीष महतो ने किसानों को खेती से संबंधित जानकारियां दी. कृषकों के साथ कृषि संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गयी. कृषकों ने अनुसंधान केंद्र में कामकाज को देखा. डॉ देवाशीष महतो ने बताया कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए इसे विज्ञान से जोड़ना जरूरी है. यदि हम प्रारंभिक स्तर से वैज्ञानिक ढंग से खेती करते हैं, तो इसे व्यवसाय से जोड़ा जा सकता है. उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से हो रही प्राकृतिक व जैविक खेती की जानकारी दी. उन्होंने आधुनिक खेती व कृषि तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी देकर कम लागत में अधिक आमदनी वाली फसल प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी. मौके पर बीटीएम प्रदीप ठाकुर, एटीएम अमित कुमार, संजीत कुमार सिंह, हरीश चंद्र कालिंदी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है