डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड के मारांगसोंगा गांव में रविवार की रात हाथियों ने ग्राम प्रधान के घर के पास आम के बागान में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने बागान में लगे कई आम के पेड़ को तोड़ दिया. केले के पेड़ों को भी गिरा दिया. हालांकि, कच्चे केलों को हाथियों ने नहीं खाया. धानो माझी ने बताया कि रात में हाथियों का झुंड आया था. पेड़ों के तोड़ने की आवाज आ रही थी, लेकिन रात होने के कारण हम लोग बाहर नहीं निकले. डर यह भी था कि हाथियों को खदेड़ने पर गुस्से में वे गांव में घुसकर लोगों को नुकसान पहुंचायेंगे. धानो माझी ने इसकी लिखित शिकायत वन विभाग से की है और क्षतिपूर्ति की मांग की. बताया कि आम के बागान में काफी क्षति पहुंची है. इसके बाद सबर बस्ती में कटहल को भी हाथियों ने तोड़कर खा लिया. रात को अचानक हाथी आने से लोग डरे हैं. शाम होते ही लोग घर में दुबक जाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है