28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : समर कैंप में ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का प्रयास

कैंप में योग, फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग की ट्रेनिंग दी जा रही

घाटशिला.

क्रिकेट एकेडमी ऑफ घाटशिला की ओर से काशिदा एथलेटिक्स ग्राउंड में रविवार को पांच दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई. कैंप में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को क्रिकेट की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिवाजी चटर्जी ने बताया कि सुबह साढ़े 6 बजे से साढ़े 10 बजे तक चलने वाले इस कैंप का उद्देश्य बच्चों के खेल कौशल को निखारने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना है. समर कैंप का उद्घाटन दीपक कुमार (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के राज्य स्तरीय कोच) और तापस चटर्जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ.

मौके पर अभिभावक गण और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. कोच दीपक कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट की अपार संभावनाओं को रेखांकित किया और सुव्यवस्थित कोचिंग की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने बच्चों को मैदान पर पूरी तरह क्रिकेट पर और पढ़ाई के समय पढ़ाई पर फोकस करने की प्रेरणा दी. कैंप के दौरान बच्चों को योग, एरोबिक, मोबिलाइज व ड्रिल एक्सरसाइज के साथ-साथ फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग की तकनीकी ट्रेनिंग दी जा रही है. आयोजन को सफल बनाने में अर्जुन सिंह, शिवाजी चटर्जी, प्रशांत कुमार सेट और शकील अहमद की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel