डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में इन दिनों अबुआ आवास के लाभुकों को बेवजह परेशान करने का आरोप प्रमुख गंगामनी हांसदा ने लगाया है. प्रमुख का आरोप है कि पलाशबनी पंचायत के पलाशबनी गांव के माटियालटु टोला के कापरा बेसरा विधवा है वह एक टूटे घर में एकलौते बेटे के साथ रहती हैं. उसे अबुआ आवास मिला है. पहली किस्त का निर्माण कार्य भी कर चुकी है, लेकिन विभाग द्वारा दूसरी किस्त मुहैया नहीं करायी जा रही है, जिससे विधवा परेशान है. ब्लॉक कॉडिनेटर सजल कुमार ने बताया कि द्वितीय किस्त भेजने का आदेश उसे नहीं मिला है.आदेश मिलने से राशि भेज दी जायेगी. प्रमुख ने बताया कि यह गैर जिम्मेदाराना रवैया है. प्रमुख ने सवाल खड़ा किया कि लंबी प्रक्रिया के बाद लाभुकों का चयन होता है, बावजूद गलत लाभुक का चयन कैसे हो गया, इसकी जांच हो. विधवा की राशि का भुगतान जांच कर जल्द नहीं किया गया, तो उपायुक्त से शिकायत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है